News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

सागर में शराब पार्टी कर रहे ममेरे भाई ने फोन लगाकर कृषि विभाग के पीछे बुलाया, रुपयों के लेनदेन में हुए विवाद में चलाई गोली

सागर जिले के खुरई में गुरुवार रात पैसों के लेनदेन में विवाद हो गया। विवाद में युवकों ने गोली चला दी। गोली लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात गूलर गांव में कृषि विभाग के भवन के पीछे की है। घटना की सूचना मिलते ही खुरई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।सूचना के अनुसार रिहान मलिक, नील अहिरवार निवासी गांधी वार्ड, ईशु मंडल शास्त्री और हर्ष रजक कृषि विभाग के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आरोपी ईशु मंडल ने अपनी बुआ के लड़के प्रमेन्द्र उर्फ कालू पिता कोमल मंडल को फोन कर बुलाया।रात करीब 10.20 बजे प्रमेन्द्र उर्फ कालू (23), अपनी मौसी के बेटे सोनू उर्फ छोटू पिता नंदलाल अहिरवार निवासी शास्त्री वार्ड और दोस्त नितिन पिता महेन्द्र अहिरवार (18) के साथ बाइक पर सवार होकर कृषि विभाग के पीछे पहुंचा। जहां आरोपियों और प्रमेंद्र के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान आरोपियों ने गोली चला दी। घटनाक्रम में सोनू उर्फ छोटू को सिर में बाएं तरफ गोली लगी। प्रमेन्द्र को पीठ में छर्रे लगे और नितिन को सिर के पास गोली छूकर निकली। सिर में गोली के छर्रे लगने से सोनू उर्फ छोटू (19) की मौत हो गई। वहीं प्रमेन्द्र, नितिन घायल हुए हैं।

Related posts

संसदीय उपचुनाव को लेकर राजनीति में उबाल, नेता ठोक रहे खम

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली स्थित मध्यांचल भवन परिसर में ‘अशोक’ का पौधा लगाया

NewsFollowUp Team

नेशनल लोक अदालत आज:चीफ जस्टिस ने किया शुभारंभ

NewsFollowUp Team