News Follow Up
मध्यप्रदेश

जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान होकर 80 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा परिवार पुलिस उतारने की कोशिश कर रही

भोपाल के होशंगाबाद रोड पर दानिश नगर स्थित करीब 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। उसके साथ परिवार के 3 सदस्य भी हैं। युवक का कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों का कब्जा है। मिसरोद थाने की पुलिस परिवार को नीचे उतारने की कोशिश कर रही है।युवक का नाम रीतेश गोस्वामी है। वह रायसेन जिले के भोजपुर का रहने वाला है। दोपहर करीब 12 बजे वह बच्चों समेत परिवार के 3 सदस्यों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया। जानकारी मिलते ही मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा मौके पर पहुंचे और युवक को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवक नहीं मान रहा है।आर्थिक तंगी का हवाला भी दे रहापरिवार पौने 12 बजे टंकी पर चढ़ा गया था। पुलिसकर्मी लगातार उसे समझा रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रहा है। जमीन पर दबंगों के कब्जे के साथ ही वह खुद को किसान बताते हुए आर्थिक तंगी का हवाला भी दे रहा है। उसकी मांग है कि उसकी जमीन से दबंगों का कब्जा हटाया जाए।

Related posts

जबलपुर EOW ने 3 FIR दर्ज कीं, 38 निवेशकों के 38 लाख रुपए हड़पने का आरोप

NewsFollowUp Team

सचिन अतुलकर को भोपाल और आरके हिंगणकर इंदौर का एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया

NewsFollowUp Team

BHOPAL POLICE टीम पर हमला, खोलती चाय उड़ेल दी, महिलाओं ने पत्थर बरसाए

NewsFollowUp Team