News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

इंदौर में प्रिंस ज्वेलर्स की शटर उठाकर अंदर घुसे, पांच लाख के जेवर लेकर हो गए फरार, इसमें पांच बच्चे शामिल

इंदौर में चोरी करने का तरीका बदल गया है। चोर अब छोटे बच्चों के सहयोग से बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक युवक अपने साथ पांच छोटे बच्चों को लेकर पहुंचा और प्रिंस ज्वेलर्स की शटर उठाकर पांच लाख के जेवर ले गया। यह पूरा घटनाक्रम शनिवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच का है। चोरी की पूरी वारदात CCTV में रिकार्ड हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में चोरों ने प्रिंस ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और दुकान में रखे 5 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। फरियादी के अनुसार चोरी की वारदात में कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं। आरोपी द्वारा पहले दुकान का शटर ऊंचा कर खोला गया फिर छोटे बच्चों को दुकान में भेजकर पूरे सामान पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो गए। फरियादी हुकुम सोनी ने बताया की घटना शनिवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है। जब 6 की टोली में कम उम्र के चोर कॉलोनी में दाखिल हुए और उन्होंने तुरंत शटर उचकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। CCTV में दिख रहा है कि शटर उठाने के बाद बच्चा दुकान में दाखिल होता है और दुकान के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देता है

Related posts

मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद उधम सिंह और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शर्मा को किया नमन

NewsFollowUp Team

Lockdown Back: आज से इस राज्य में लग रहा है संपूर्ण लॉकडाउन, इन सब पर रहेंगी पाबंदी, जानिए ?

NewsFollowUp Team

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शाम 4 बजे सिंगल क्लिक से जारी करेंगे; परिणाम से नाखुश स्टूडेंट्स को परीक्षा देने का विकल्प भी

NewsFollowUp Team