News Follow Up
मध्यप्रदेश

झाबुआ के सोसाइटी मैनेजर के घर लोकायुक्त ने मारा छापा; रतलाम में 20 लाख नगद, चार मकान और प्लाट की रजिस्ट्री मिलीं

झाबुआ जिले में तैनात सेवा सहकारी समिति के मैनेजर के तीन ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त ने गुरुवार सुबह एक साथ छापा मारा। रतलाम के शुभमश्री कॉलोनी स्थित घर से अब तक 20 लाख रुपए नगद, 50 तोला सोना, चार मकान और प्लाट की रजिस्ट्री मिली है। कृषि जमीन के भी दस्तावेज जब्त किए हैं। टीम को दो कारें भी मिली हैं। यह प्रारंभिक आकलन है।भारत सिंह हाडा झाबुआ के नागझिरी में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक है। उसकी आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत हुई थी। इस पर टीम ने कार्रवाई की। रतलाम में भारत का घर है। डीएसपी लोकायुक्त संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में भारत सिंह के रतलाम, झाबुआ सहित तीन स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई है। इसमें अब तक 20 लाख रुपए नगद 50 तोला सोना, 4 मकान- प्लॉट , 2 चारपहिया वाहन, और कृषि की जमीन का खुलासा हुआ है।शाम तक और होंगे खुलासेलोकायुक्त टीम की अभी कार्रवाई चल रही है। अभी प्रारंभिक आकलन में इतनी संपत्ति सामने आई है। शाम तक टीम को और भी संपत्ति मिलने की उम्मीद है।

Related posts

कोरोना मरीजों के लिए 200 एंबुलेंस लेंगे ‎किराए पर

NewsFollowUp Team

राष्ट्रपति श्री कोविंद आज उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे

NewsFollowUp Team

जल जीवन मिशन से करीब 49 लाख ग्रामीण परिवारों के घर पहुँचा नल से जल

NewsFollowUp Team