News Follow Up
मध्यप्रदेशमौसम

सितंबर के 16 दिन में 5.5 इंच बारिश; इंदौर समेत 7 जिले सूखे से उबरे

ग्वालियर| मध्यप्रदेश में मानसून ने अगस्त में खूब तरसाया तो अब सितंबर में जमकर बरस रहा है। सितंबर के 16 दिन में ही प्रदेश में 5.5 इंच पानी गिर चुका है। इस सितंबर की बारिश पिछले 10 साल में सबसे अच्छी बारिश वाले सालों में 5वें स्थान पर जगह बना चुकी है। अभी 14 दिन और बाकी हैं।सितंबर में मेहरबान हुए मानसून का नतीजा यह हुआ कि भोपाल में बारिश का कोटा सामान्य से अधिक हो गया है। इंदौर समेत बड़वानी, उमिरया, मंडला, हरदा, सतना और नरसिंहपुर जिले पहले से बेहतर स्थिति में आ गए हैं। जबलपुर समेत 10 जिलों में जरूर कम पानी गिरा है, लेकिन मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार आज 17 सितंबर से बनने वाले तीसरे सिस्टम से इन जिलों में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।यहां सामान्य से कम बारिश हुई झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, हरदा, बैतूल, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला डिंडोरी, शहडोल, सतना, मुरैना, ग्वालियर और दतिया में सामान्य से 19% तक कम बारिश हुई है।

Related posts

MP में भी असर दिखा रहा है तूफान ताउते, 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

NewsFollowUp Team

दमोह में हार पर यह बोले सीएम शिवराज, प्रह्लाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा

NewsFollowUp Team

छात्र ने लड़की को घर में अकेला पाकर मोबाइल में अश्लील फिल्म दिखाई, डरा-धमकाकर किया दुष्कर्म

NewsFollowUp Team