News Follow Up
मौसम

MP में भी असर दिखा रहा है तूफान ताउते, 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल. चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) को लेकर मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट भारी बारिश का है. 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ताउते का सोमवार को भी प्रदेश में असर दिखा. यहां 22 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. तूफान ताउते के असर से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाहजहांपुर, आगर, नीमच और मंदसौर इन 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है तूफान ताउते के असर से मध्य प्रदेश में नमी आ रही है. इसके कारण प्रदेश के जिलों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं. आने वाले दो दिन तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. ताउते तूफान के कारण रविवार शाम को मध्य प्रदेश के 22 जिलों में हल्की बारिश हुई और 32 प्रति किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं.
24 घंटे का रिकॉर्ड

तूफान ताऊ ते के असर में एमपी में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई.

छिंदवाड़ा 0.5 मिमी,

होशंगाबाद 9.9 मिमी

बैतूल-3.6 मिमी

सीधी 3.8 मिमी

जबलपुर 0.1मिमी

सागर 5मिमी

दमोह 2 मिमी

नौगांव 2.8 मिमी

रायसेन 2.4 मिमी

गुना 14.4 मिमी

उज्जैन 18 मिमी

रतलाम 15 मिमी

भोपाल 10.4 मिमी

खंडवा 8.मिमी

धार 1.9मिमी

टीकमगढ़ 3मिमी

उमरिया 2.8 मिमी

मलाजखंड1.8 मिमी

नरसिंहपुर 3मिमी

सिवनी 38.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी

सबसे ज्यादा तपा शाजापुर

मई आधा बीत चुका है. मौसम भीषण गर्मी का है. तूफान ताऊ ते के असर ने भले ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश पानी कर दिया हो लेकिन बाकी में गर्मी शबाब पर रही.

शाजापुर 42.8डिग्री

रायसेन-रतलाम 42.6डिग्री

,राजगढ़ 42.2डिग्री,खजुराहो-धार42डिग्री,सीधी40.5डिग्री, उज्जैन 41.5 डिग्री,

ग्वालियर 41.4

होशंगाबाद 41.5

खंडवा 41.1

खरगोन -41

भोपाल 39.9

इंदौर 39.8

जबलपुर 39.1

सागर 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया

Related posts

दिल्ली के करीब पहुंच गया मॉनसून, पंजाब-हरियाणा में आज भारी बारिश, मुंबई मे अभी भी अलर्ट

NewsFollowUp Team

महाराष्ट्र में मौत की बारिश अब तक जा चुकी है 112 की जान

NewsFollowUp Team

मौसम खुला, जनजीवन सामान्य एक सप्ताह के बाद मिली मौसम से राहत

NewsFollowUp Team