News Follow Up
मध्यप्रदेश

परिवार में पैदा हुई बेटी तो बैतूल में पंप मालिक ने बांटा फ्री पेट्रोल

पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में अगर कोई पेट्रोल पंप मालिक फ्री पेट्रोल बांटने लगे तो आप क्या कहेंगे? कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में। यहां पर राजेंद्र सैनानी नाम के पेट्रोल पंप मालिक ने अपने परिवार में बिटिया पैदा होने की खुशी में लोगों को फ्री पेट्रोल बांटे। उन्होंने 13 से 15 अक्टूबर तक तीन दिन सुबह नौ बजे 11 बजे और शाम पांच से सात बजे तक पांच से 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल देने की स्कीम चलाईबैतूल के पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी (राजू) के बड़े भाई स्व.गोपालदास सैनानी की पुत्री शिखा जन्म से ही मूक बधिर है। कई साल पहले शिखा के पिता गोपालदास का बीमारी के बाद निधन हो गया था। तब से राजेन्द्र सैनानी ने ही शिखा की परवरिश की। उसकी धूमधाम से शादी करवाई। झाबुआ में ब्याही शिखा के पति भी मूकबधिर हैं और भोपाल में नौकरी कर रहे हैं। नौ अक्टूबर को शिखा ने बैतूल के निजी अस्पताल में कन्या को जन्म दिया। मूक बधिर दंपत्ति की गोद में किलकारी गूंजी तो पूरे परिवार में जश्न का माहौल हो गया। चलाई अनोखी स्कीमइस खुशी को दोगुना करने के लिए अपनी बैतूल के इटारसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सैनानी ने तीन दिन तक उपभोक्ताओं को अतिरिक्त पेट्रोल मुफ्त उपलब्ध कराने का एलान किया। इस योजना के तहत उपभोक्ता 100 रुपये के पेट्रोल पर पांच प्रतिशत और 200 से 500 रुपये के पेट्रोल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल ले सकते हैं। सैनानी के इस कदम की लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

Related posts

माफियाओं से अब तक 21 हजार एकड़ भूमि कराई गई मुक्त: मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

राजधानी में कल मिले 1561 कोरोना संक्र‎मित

NewsFollowUp Team

मध्य प्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र की पांच सीटों पर महिला विधायक

NewsFollowUp Team