News Follow Up
मध्यप्रदेश

झांसी सड़क हादसे में दतिया के 11 लोगों की मौत, भैंस को बचाने के दौरान दुर्घटना

दतिया. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में मध्य प्रदेश के दतिया जिले के 11 लोगों की मौत हो गयी. ये सभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जवारे विसर्जित करने जा रहे थे. रास्ते में ट्रॉली पलट गयी. मृतकों में 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं.यूपी के झांसी जिले के चिरगांव थाना इलाके में आज विजयादशमी के दिन बड़ा हादसा हो गया. पड़ोसी जिले दतिया के पंडोखर से चिरगांव के छिरौना गांव में ज्वारे विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. दोपहर बाद हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. ट्रैक्टर के सामने आ गयी भैंसबताया जा रहा है कि हाईवे पर जा रही श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे अचानक भैंस आ गई, जिसके कारण ट्रैक्टर का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा. अचानक सामने आए जानवर को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिससे चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई और करीब छह लोग घायल हो गए.

Related posts

प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान खरगोन के हालात को ले कर बोले

NewsFollowUp Team

जबलपुर में डेंगू विक्टोरिया-मेडिकल सहित सारे अस्पताल फुल, प्लेटलेट्स के लिए जरूरी SDP किट खत्म;

NewsFollowUp Team

सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा चलाई जा रही मुहिम “मास्क नहीं तो सामान नहीं” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की सराहना और किया व्यापारी संघ का आभार

NewsFollowUp Team