News Follow Up
कृषिमध्यप्रदेश

लखीमपुर घटना के विरोध में देशभर में किसानों का ‘रेल रोको’ अभियान

देशलखीमपुर घटना के विरोध में देशभर में किसानों का ‘रेल रोको’ अभियानBy MP News 360 Team -October 18, 20212 0नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने ऐलान किया कि लखीमपुर खीरी घटना के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज यानि 18 अक्टूबर को देश भर में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संघों ने कहा, लखीमपुर खीरी मामले में जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। एसकेएम ने ‘रेल रोको’ विरोध के दौरान कहा, सभी ट्रेन यातायात को रोक दिया जाएगा। कार्यक्रम सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छह घंटे तक प्रभावी रहेगा। लखीमपुर खीरी हत्याकांड में न्याय की मांग कर रहे एसकेएम ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की अपनी मांग को फिर दोहराया है। हालांकि एसकेएम ने रेल रोको अभियान के दौरान सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है। कहा है कि सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए विरोध प्रदर्शन को सफल बनाया जाएगा। बता दें कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में भाजपा सरकार के काफिले की गाड़ियों की चपेट में आकर चार किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद हिंसा हुई और चार और लोगों की हत्या कर दी गई। इस प्रकरण में किसानों का दावा है कि किसानों को कुचलने वाली गाड़ी पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष सवार थे। इस मामले में आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। एसकेएम ने यह भी दावा किया कि पूरे उत्तर प्रदेश में पुतले जलाने के कार्यक्रमों में कई किसान नेताओं को घर में गिरफ्तार किया गया था, जबकि कुछ को हिरासत में लिया गया था। एसकेएम ने इस घटनाक्रम की निंदा की और आरोप लगाया कि यूपी सरकार आम नागरिकों के विरोध के अधिकार को दबा रही है।

Related posts

लॉकडाउन: प्रदेश चरणबद्ध तरीके से होगा अनलॉक , अभी नहीं खुलेंगे कोचिंग, मॉल, सिनेमाघर

NewsFollowUp Team

जबलपुर : भाजपा की यह बात उसके समर्थकों की भी समझ में न आई

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान की

NewsFollowUp Team