News Follow Up
मध्यप्रदेश

दिवाली के पांच दिनों में नहीं होगी बिजली कटौती

भोपाल । शहर में दीपावली पर्व के दो दिन पहले से लेकर दो दिन बाद तक विद्युत विभाग द्वारा सुधार कार्यों के लिए बिजली बंद नहीं की जाएगी। यानी दीपावली महापर्व के पांचों दिन जगमग रोशनी से रोशन रहेंगे। इन पांच दिनों में बिजली कंपनी सामान्य सुधार कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति बंद नहीं करेगी। आमतौर पर सुधार कार्यों के लिए रोजाना 15 से 20 इलाकों में दो से छह घंटे तक बिजली बंद रखी जाती है।दीपावली चार नवंबर को है। अभी नौ दिन बाकी हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से सात दिन सुधार कार्य होंगे। दो नवंबर से सुधार कार्य बंद हो जाएंगे, जो छह नवंबर तक बंद रहेंगे। सात नवंबर से पुन: सुधार कार्य शुरू होंगें। बीच के इन पांच दिनों तक सुधार कार्य के लिए बिजली बंद नहीं की जाएगी।जरूरी तभी बंद की जाएगी बिजलीसामान्य सुधार कार्यों के अलावा ऐनवक्त पर बिजली उपकरण खराब होने की स्थिति में बिजली बंद की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इसकी सूचना पूर्व से दे पाना मुश्किल होता है। बिजली कंपनी का मैदानी अमला और अधिकारी कोशिशें करते हैं कि त्यौहार हो या सामान्य दिन हो, किसी भी समय बिजली कटौती न हो और न ही ट्रिपिंग की नौबत बने।

Related posts

अनूपपुर में 6 साल के पोते समेत दादा-दादी को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला,

NewsFollowUp Team

पेपर ओपन बुक प्रणाली से होंगे ; 11 जून से 18 जून के बीच पेपर अपलोड किए जाएंगे,

NewsFollowUp Team

MP में 20 नए केस, भोपाल में 4; रतलाम में मिले मरीज की बस में ट्रैवल हिस्ट्री, शादी भी अटेंड की

NewsFollowUp Team