News Follow Up
मध्यप्रदेश

MP में 20 नए केस, भोपाल में 4; रतलाम में मिले मरीज की बस में ट्रैवल हिस्ट्री, शादी भी अटेंड की

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 केस मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 23 दिन बाद 13 मरीज मिले हैं। इसके अलावा भोपाल में 4, जबलपुर, रतलाम और सागर में 1-1 मरीज मिला है। रतलाम में मिले मरीज की बस में ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। उसने एक शादी भी अटेंड की है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 170 पहुंच गई है। 27 दिन में 429 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 182 और इंदौर में 155 मरीज हैं। भोपाल में अभी 68 एक्टिव केस हैं। इनमें 30 होम आइसोलेशन में और 34 अस्पताल में भर्ती हैं। इंदौर में 64 एक्टिव केस हैं।प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 407 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 708 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है। मंगलवार को 14 मरीज ठीक हुए। करीब 59 हजार सैंपल टेस्ट कराने लिए गए। रिकवरी रेट 98% से अधिक है।इंदौर में 12 बच्चे पॉजिटिव30 नवंबर से दिसंबर में अब तक इंदौर में 12 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। उम्र 5 से 16 साल है। सोमवार को को पलासिया इलाके में जो 2 पॉजिटिव मिले, उनमें 12 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। वह बेंगलुरु से इंदौर अपने दादा-दादी के यहां आई है। बच्ची के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए NCDC दिल्ली भेजा गया है। वहीं, नए आए 13 मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ट्रैवल हिस्ट्री पता करेगा। इसके लिए टीम इन मरीजों के घर जाकर इनकी जानकारी निकालेगी। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्य और नजदीकी लोगों का भी सैंपल लेगी। रतलाम में 55 दिन बाद कोरोना की एंट्रीरतलाम में 55 दिन बाद कोरोना की एंट्री हुई। मंगलवार को यहां नया पॉजिटिव मिला है। इससे पहले 20 अक्टूबर को कोरोना का मरीज सामने आया था। संक्रमित युवक ताल का रहने वाला है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पॉजिटिव आए युवक की बस में ट्रैवल करने की हिस्ट्री सामने आई है। बस से वह ताल से डोसीगांव मांगलिक कार्यक्रम में गया था।

Related posts

चार राज्यों के लिए बसों का संचालन 31 मई तक स्थगित

NewsFollowUp Team

धार में कमरे को लॉक कर महिला ने खुद को बचाया; सूचना पर पहुंची पुलिस पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला भी किया

NewsFollowUp Team

प्रदेश में जल्द होंगे पंचायत चुनाव

NewsFollowUp Team