News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

अगले महीने हो सकते हैं पंचायत चुनाव

भोपाल । मध्य प्रदेश में अगले महीने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. 3 चरणों में चुनाव होंगे. सरकार भी पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार है.पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई हैं. दीपावली के तुरंत बाद पंचायत चुनावों के लिए आचार संहिता लग सकती है. यह चुनाव तीन चरणों में होंगे. नवंबर के दूसरे सप्ताह में तारीख घोषित होने की पूरी उम्मीद है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर इसकी पूरी तैयारी कर ली है.अब सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है.सरकार भी तैयार, पार्टियां भी तैयारनगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा सरकार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. सरकार चाहती है जल्द पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो जाएं. बीजेपी स्थानीय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस का भी कहना है कि उनकी पार्टी भी चुनाव के लिए तैयार है. स्टैंडिंग कमेटी का गठनपंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हर जिले में स्टैंडिंग कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे और जनपद सीईओ और जिले के एसपी इसके सदस्य होंगे. यह समिति तमाम आचार संहिता लगने से पहले बैठक कर तमाम व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा करेगी.

Related posts

केंद्र का आदेश देखकर नहीं उठाएं बैग, ग्वालियर-किला, मांडू और खजुराहो खोलने परअभी राज्य सरकार का फैसला नहीं

NewsFollowUp Team

कांग्रेस ने लगाया आरोप की पटवारी की परीक्षा का राजफाश होने के घोटाले के बाद भी सरकार परीक्षा करवाती रही है

NewsFollowUp Team

हिला दिवस पर महिलाओं को देंगे पोषण आहार संयंत्र की सौगात

NewsFollowUp Team