News Follow Up
मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश का 66वाँ स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर आयोजित हुआ

मध्यप्रदेश का 66वाँ स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर मध्यप्रदेश उत्सव के रूप में मनाया गया। राज्य-स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रगान और मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प दिलवाया।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। सभी प्रदेशवासी एकजुट होकर आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए प्रयास करें। स्वदेशी उत्पादों का स्वयं उपयोग करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। राज्यपाल श्री पटेल ने मध्यप्रदेश में 7 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन होने पर सरकार को बधाई दी। उन्होंने प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस और दीपावली के पावन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सबके घर में सुख समृद्धि का वास हो प्रदेश विकास और उन्नति के नए कीर्तिमान स्थापित करे।आत्म-निर्भर म.प्र. के लिए सरकार के साथ समाज का साथ आवश्यकमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को स्थापना दिवस और दीपावली के पावन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए सरकार के साथ समाज खड़ा हो, तभी हमारा विकास का संकल्प पूरा होगा। विकास में आम जनता का सहयोग और साथ चाहिए। प्रत्येक नागरिक कोई एक कार्य हाथ में ले। पर्यावरण सुरक्षा में भी सहयोग दें। हर व्यक्ति विशेष अवसरों पर पौधा लगाये।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिवाली पर आप सामान खरीदी में स्थानीय उत्पाद को प्राथमिकता दें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि इस दीपावली पर दीपक, मूर्ति आदि जो लोकल कारीगरों द्वारा बनी हैं, ऐसे उत्पाद ही खरीदें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कारीगरों की दिवाली भी अच्छी बन जाए, ऐसे हम सबको प्रयास करना होंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के कठिन काल के बाद यह आयोजन हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सभी को अनिवार्य रूप से दोनों डोज लगवाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन के माध्यम से जनता को सुरक्षा चक्र उपलब्ध करवाया है, इसका उपयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास का प्रकाश बेमानी है यदि गरीब का घर न जगमगाए। हमारा संकल्प है कि गरीब की जिंदगी बदलेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अधिकार के साथ कर्त्तव्य का पालन भी करना है।

Related posts

खजुराहो से नई दिल्ली को जोड़ने वाली वायुयान सेवा पुन: प्रारंभ की जाये

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लिए तीसरी किश्त की राशि 14 करोड़ 48 लाख रूपये जारी

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान लखनादौन में विवाह समारोह में हुए शामिल वर-वधु को दिया आशीर्वाद

NewsFollowUp Team