News Follow Up
Uncategorized

हबीबगंज के बाद इस स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या मामा रेलवे स्टेशन करेगी शिवराज सरकार

भोपाल । मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या मामा रेलवे स्टेशन किया जाएगा।सीएम हाउस के मुताबिक, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर में 53 करोड़ की लागत से बन रहे बस स्टैंड और पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा जाएगा।गौरतलब है कि इससे पहले भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कमलापति स्टेशन कर दिया है।शिवराज सरकार ने स्टेशन का नाम बदलकर महान गोंड रानी कमलापति के नाम पर करने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा, मंत्रालय ने मंजूरी देकर रेलवे बोर्ड को बदलाव के लिए पत्र लिख दिया।इसके बाद बोर्ड ने हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति करने की अधिसूचना जारी कर दी। अगले एक घंटे में स्टेशन पर ‘हबीबगंज’ के बोर्ड हटाए जाने शुरू हो गए और ‘रानी कमलापति’ के बोर्ड लगना शुरू हो गए।हबीबगंज स्टेशन ब्रिटिश काल में बना था। वर्ष 1979 में जब स्टेशन का विस्तार हुआ,तब नवाब खानदान के हबीबउल्ला ने अपनी जमीन दान में दी थी। उनके नाम पर ही स्टेशन का नाम हबीबगंज रखा गया था। हबीबउल्ला भोपाल के नवाब हमीदउल्ला के भतीजे थे।

Related posts

ममता बनर्जी के बाद नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने भी किया इंडिया गठबंधन की बैठक से किनारा

NewsFollowUp Team

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन एवं लोकप्रिय उद्योगपति रतन टाटा को मिला इस राज्य का सर्वोच्च सम्मान…अवार्ड देने मुख्यमंत्री पहुंचे मुंबई

NewsFollowUp Team

पंचायत चुनाव : नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन

NewsFollowUp Team