News Follow Up
Uncategorized

जयपुर के एक स्कूल में 11 छात्र कोरोना संक्रमित हुए

जयपुर | एक ओर जहां देश भर में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण बंद हुए स्कूलों को पुन: खोला जा रहा है, वहीं दूसरी जहां स्कूल खुल चुके हैं, वहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से पांव पसारते दिख रहे हैं। ऐसा ही चेतावनी भरा मामला सामने आया है राजस्थान की राजधानी जयपुर से, जहां तीन स्कूलों में कोरोना संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है। इनमें से एक स्कूल में तो 11 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह में भी जयपुर शहर के दो नामचीन स्कूलों में पढ़ रहे छात्र कोराेना संक्रमित पाए गए थे।राजस्थान में 15 नवंबर से ही खुल 100 फीसदी क्षमता के साथ खोले गए थे। इसके अगले ही दिन 16 नवम्बर को जांच के दौरान जयपुर के एसएमएस यानी सवाई मानसिंह स्कूल के दो बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए। फिर मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल और जयश्री पेड़िवाल स्कूल में भी दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद जब जयश्री पेड़िवाल स्कूल के 12 और बच्चों के सैंपल लिए गए तो इनमें 11 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं।कक्षाओं को एक सप्ताह तक बंद करने का फैसलाइससे जयश्री पेड़िवाल स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग समेत शहर के आला अधिकारी सकते में हैं। वहीं, अभिभावकों (Parents) की चिंता बढ़ने लगी, और हाल ही में एक ढाई साल के बच्चे की कोरोना से मौत ने अभिभावकों को हिलाकर रख दिया है। इसके बाद जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने आनन–फानन में कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं को एक सप्ताह तक बंद करने का फैसला किया। सूत्रों को कहना है कि स्कूल में कुछ और छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन प्रबंधन ने अभी उनके मामलों की पुष्टि नहीं की है।पिछले दिनों ढाई साल के बच्चे की कोरोना से मौत हुईसावधानी बरतते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि जयपुर शहर में 15 नवंबर के बाद से अब तक 20 वर्ष कम उम्र के करीब एक दर्जन से अधिक छात्र संक्रमित मिले हैं, तो वहीं पिछले दिनों एक ढाई साल के बच्चे की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Related posts

ममता बनर्जी के बाद नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने भी किया इंडिया गठबंधन की बैठक से किनारा

NewsFollowUp Team

MP में ​​​​​​​आंगनबाड़ियां भी खुलीं, शादी में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त हट सकती है

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश की महिला हॉकी खिलाड़ियों को दी बधाई

NewsFollowUp Team