News Follow Up
Uncategorized

MP में ​​​​​​​आंगनबाड़ियां भी खुलीं, शादी में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त हट सकती है

मध्यप्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोल दिया है। गुरुवार से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा सकेंगे। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कोरोना को लेकर यही स्थिति बनी रही, तो पाबंदियां जल्द ही कम की जा सकती हैं। इसमें शादी समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त भी खत्म की जा सकती है। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है।क्राइसिस कमेटी के मेंबर डॉ. निशांत खरे का कहना है कि पाबंदियां दो प्रमुख बातों को ध्यान में रखकर कम की जाती हैं। पहली बात कि अप्रत्याशित तौर पर पॉजिटिव केस की संख्या न बढ़े। दूसरी यह कि संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। एक समय पर केस की संख्या से घटने-बढ़ने से ज्यादा असर नहीं पड़ता है। अभी हॉस्पिटल एडमिशन रेट बहुत कम हैं। यदि यह रेट कम रहता है और संसाधन उपलब्ध रहते हैं, तो निश्चित रूप से सख्ती कम की जा सकती है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए शादी समारोह सहित अन्य चीजों में राहत दे सकते हैं। डॉ. खरे कहते हैं कि स्कूल कभी न कभी खुलने ही थे। इससे सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का हो रहा था। बाकी चीजें लगभग-लगभग खुली हैं। वर्तमान में जो पांबदिया हैं, उनको एनालिसिस कर समय अनुसार तय किया जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- एक्सपर्ट की सलाह पर आगे भी निर्णय लेंगेचिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य और विकास के लिए जरूरी है कि वह आंगनबाड़ी आएं। सभी निर्णय एक्सपर्ट की सलाह पर लिए जा रहे हैं। स्कूल को खोलने का निर्णय लेने से पहले अलग-अलग एक्सपर्ट से राय ली गई थी। कोरोना के बाकी प्रतिबंध हटाने के लिए समय-समय पर निर्णय लिए जाएंगे। यह सभी कोरोना की पॉजिटिविटी रेट और कोराना की रफ्तार पर को देखते हुए लिया जाएगा।

Related posts

लाल क़िला महोत्सव 25 मार्च से 3 अप्रैल तक नई दिल्ली मेंमध्यप्रदेश के युवा शिल्पी बाघ शिल्पकला का करेंगे प्रदर्शन

NewsFollowUp Team

हबीबगंज के बाद इस स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या मामा रेलवे स्टेशन करेगी शिवराज सरकार

NewsFollowUp Team

Chaitra Navratra 2021: इस बार सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग में होगा शक्ति का आगमन, हिंदू नववर्ष का श्रीगणेश भी

NewsFollowUp Team