News Follow Up
Uncategorized

MP: कलेक्टर ने अधिकारियों को दी धमकी… ‘एक दिन भी वैक्सीनेशन डिले हुआ तो फांसी पर टांग दूंगा’… और बहुत कुछ कहा- पढ़ें पूरी ख़बर

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह कोरोना के 100 फीसदी वैक्सीनेशन के टारगेट को लेकर कर्मचारियों को हिदायत देते वक्त सारी हदें लांग बैठे। कलेक्टर साहब ने तय वक्त पर 100 फीसदी वैक्सीनेशन ना होने की दशा में अधिकारी कर्मचारियों को फांसी पर टांगने तक की धमकी दे दी। बीते मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भितरवार में वैक्सीनेशन महाअभियान के सिलसिले में बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को तय समय में 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर यह भी कह गए कि एक दिन भी डिले हुआ तो फांसी पर टांग दूंगा। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह कोरोना के 100 फीसदी वैक्सीनेशन के टारगेट को लेकर कर्मचारियों को हिदायत देते वक्त सारी हदें लांग बैठे। कलेक्टर साहब ने तय वक्त पर 100 फीसदी वैक्सीनेशन ना होने की दशा में अधिकारी कर्मचारियों को फांसी पर टांगने तक की धमकी दे दी। बीते मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भितरवार में वैक्सीनेशन महाअभियान के सिलसिले में बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को तय समय में 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर यह भी कह गए कि एक दिन भी डिले हुआ तो फांसी पर टांग दूंगा। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।कलेक्टर ने कहा कि एक का टीका भी छूट गया तो ठीक नहीं। खेत में लगाओ..घर में लगाओ, आदमी के पैर में लोटे रहो, नहीं लगवा रहा है उसके घर में बैठे रहो 24 घंटे उसके घर में हाथ जोड़कर प्रार्थना करते रहो। मुझे पूरे के पूरे टीके चाहिए। इस पर पंचायत सचिव ने बताया कि बाकी के 58 लोगों का सेकंड डोज़ का टर्म 21 दिसंबर से शुरू होगा। इस पर कलेक्टर ने दूसरे अधिकारियों को भी हड़काते हुए कहा कि झूठ मत बोला करो। कलेक्टर ने आगे कहा कि- मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं किसको वैक्सीन लगी किसको वैक्सीन नहीं लगी। मुझको इससे कोई मतलब नहीं मुझे मेरी सूची पर बात करनी है। मेरे लिए यही टारगेट दूसरा कुछ टारगेट नहीं। बैठक के दौरान हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Related posts

ब्लैक फंगस पीडित 90 मरीजों के 48 घंटे बिना इंजेक्शन के ही निकल गये

NewsFollowUp Team

भोपाल सहित 19 जिलों में 19 अप्रैल तक ‘कोरोना कर्फ्यू’ लागू, जरूरी सेवाओं को रहेगी छूट, ग्वालियर में भी 15 से 22 तक कोरोना कर्फ्यू

NewsFollowUp Team

Chaitra Navratra 2021: इस बार सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग में होगा शक्ति का आगमन, हिंदू नववर्ष का श्रीगणेश भी

NewsFollowUp Team