News Follow Up
देश

जनरल रावत के नाम पर होना चाहिए दिल्ली की अकबर रोड का नामकरण, एनडीएमसी में भेजा प्रस्ताव

नई दिल्ली । दिल्ली के अकबर का रोड का नाम तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में मौत का शिकार हुए भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर करने का प्रस्ताव किया गया है। यह प्रस्ताव दिल्ली नगर निगम परिषद (एनडीएमसी) के एक सदस्य ने काउंसिल की बैठक के लिए भेजा है।काउंसिल की बैठक 22 दिसंबर को होगी जिसमें इस प्रस्ताव पर आगे निर्णय लिया जाएगा। प्रस्ताव भेजने वाले एनडीएसी के सदस्य गिरीश सचदेवा ने कहा कि बिपिन रावत के असामयिक निधन से पूरा देश गमगीन है। ऐसे में एनडीएमसी को सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। इसलिए मैने एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें दिल्ली की अकबर रोड का नाम जनरल बिपिन रावत रोड के नाम पर होना चाहिए।गिरीश सचदेवा ने आगे कहा अकबर रोड दिल्ली की प्रमुख सड़कों में गिनी जाती है। यही कारण है कि इस सड़क का नाम बदलने का विचार मेरे मन में आया। एनडीएमसी का अनुच्छेद 23 सदस्यों को ये शक्ति प्रदान करता है कि कोई भी प्रस्ताव सचिव के माध्यम से काउंसिल की मंजूरी के लिए रख सकते हैं। बशर्ते ये बैठक के एजेंडे में न हो। ऐसे सुझावों पर सचिव को अपने विवेक से निर्णय लेना होता है। इस प्रस्ताव पर भी एनडीएमसी सचिव ईशा खोसला पर निर्भर करेगा कि वह इसे काउंसिल की बैठक में रखती हैं अथवा नहीं।अकबर रोड की शुरुआत दिल्ली के इंडिया गेट से शुरु होती है और तीन मूर्ति मार्ग पर जाकर खत्म होती है। इस सड़क की कुल लंबाई ढाई किलोमीटर है। मार्ग बदलने का मामला कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी पांच वर्षों में कई बार कई सड़कों के नाम बदले गए हैं।

Related posts

पीएम मोदी तमिलनाडु में 12 जनवरी को 11 नए मेडिकल कालेज का करेंगे उद्घाटन

NewsFollowUp Team

ट्रक के पीछे लिखा था कुछ ऐसा मैसेज, देखकर खुश हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कही ये बात

NewsFollowUp Team

ओडिशा में सामने आए कोरोना के 849 नए मामले, संक्रमितों में 119 बच्चे भी शामिल

NewsFollowUp Team