News Follow Up
देश

ट्रक के पीछे लिखा था कुछ ऐसा मैसेज, देखकर खुश हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कही ये बात

बचपन से हम सभी ट्रकों के पीछे कुछ अजीबोगरीब संदेशों को देखते हुए बड़े हुए हैं. नामों से लेकर उद्धरणों तक, गुदगुदी जिंगल्स तक, यह भारतीय सड़कों का एक आम दृश्य है. लेकिन, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है, उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. कम से कम कहने के लिए यह अनोखा है.ट्रक के पिछले हिस्से पर लिखा हुआ टेक्स्ट था, “यहां टेस्ट करें अपना एयरबैग” (Test your airbag here). महिंद्रा ने इसे “शानदार” कहा है. उद्योगपति का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल की आग की तरह फैल गया

आनंद महिंद्रा के सोशल मीडिया अपडेट हर किसी को चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मजबूर कर देते बाध्य हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ कुछ अनोखी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने का मौका कभी नहीं छोड़ते. कुछ समय पहले उन्होंने एक फ्रेम में 5 पीढ़ियों का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, ‘क्या आशीर्वाद है. 5 पीढ़ियाँ एक साथ. मुझे आश्चर्य है कि दुनिया भर में कितने परिवारों को 5 पीढ़ियों का यह दुर्लभ विशेषाधिकार प्राप्त है. भारत से ऐसा ही वीडियो देखकर बहुत अच्छा लगेगा.”

Related posts

तीसरी लहर दे रही है दस्तक? फिर नए केस 40 हजार के पार

NewsFollowUp Team

योगी सरकार अब इन छात्रों को भी देगी छात्रवृत्ति और छात्रावास की सुविधा

NewsFollowUp Team

बिहार/ गड्ढे में पलटी कार, 5 दोस्तों की मौत..लेह-लद्दाख और वाराणसी घूमकर लौट रहे थे पांचों

NewsFollowUp Team