News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

BJP राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने बुलाई बैठक, CM शिवराज सहित कैबिनेट रहेगी मौजूद

बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सोमवार को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक बुलाई है। इसमें मिशन 2023 पर फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम (प्रदेश पदाधिकारी) को भी बुलाया गया है। माना जा रहा है कि पिछले माह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष द्वारा ली गई बैठक में दिए निर्देशों पर कितना अमल हुआ? इसका फीडबैक शिवप्रकाश लेंगे।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन बीजेपी अभी से तैयारियों में लगी है। मिशन 2023 को देखते हुए पार्टी ने पहली बैठक 24- 25 नवंबर को बुलाई थी। इसके बाद 29 नंवबर को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भोपाल में मंत्रियों और प्रदेश पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को दो टूक समझाइश भी दी कि वे जनता के बीच जाएं, तो अहंकार न झलके, इसका विशेष ख्याल रखें। कार्यकर्ताओं के साथ मेल-जोल में भी मंत्री ठसक में न रहें। गंभीरता से उनकी बात सुनें और समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाएं, तो कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए अलग से समय निकालें।मंत्रियों से यह भी कहा था कि पार्टी कार्यालय जाकर बैठक लें। स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत कर जिले और विभाग की समस्याओं को समझने का प्रयास करें। किसी भी कार्यकर्ता या कमजोर वर्ग के हितग्राही के यहां भोजन करें। बूथ से मंडल और जिले से प्रदेश स्तर पर संगठन को मंत्रियों से अपेक्षाएं हैं, उन्हें पूरा करें। साथ ही, ध्यान रखें कि राजधानी में रहें, तो पार्टी कार्यालय में भी समय दें। अब इसका पूरा फीडबैक लिया जाएगा। बैठक में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही, कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। पिछले माह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यक्रमों का रोडमैप तय किया गया था।

Related posts

1 अप्रैल से खुलेंगे या नहीं स्कूल, नया आदेश जारी

NewsFollowUp Team

1547 करोड़ रूपये से 6 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी

NewsFollowUp Team

प्रशासन ने बात नहीं सुनी तो टैक्स नहीं भरेंगे व्यापारी

NewsFollowUp Team