News Follow Up
देश

देश के 28 राज्यों में फैला नया वैरिएंट ओमिक्रोन

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 4400 के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,461 हो गई है। ओमिक्रोन अब तक देश के 28 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है।कोरोना को लेकर राहत की खबर!इसी बीच, देश में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 जनवरी को 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर 8,21,446 हो गए हैं।मार्च तक आएगी फाइजर-बायोएनटेक की नई वैक्‍सीनइसी बीच, फाइजर इंक के चीफ एग्जिक्‍यूटिव एल्‍बर्ट बोर्ला ने कहा कि उनकी कंपनी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए अपनी वैक्‍सीन को रीडीजाइन कर रही है। कंपनी को उम्‍मीद है कि ये नई वैक्‍सीन इस नए वैरिएंट पर कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि नई वैक्सीन मार्च तक लान्च कर दी जाएगी। एल्‍बर्ट ने बताया कि फाइजर के पास इस वैक्‍सीन के उत्‍पादन के लिए पूरी क्षमता है। इसलिए इसको बड़ी मात्रा में तैयार करने में कोई दिक्‍कत नहीं आएगी।

Related posts

पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में 31 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

NewsFollowUp Team

आज कुछ समय के लिए बंद रहेंगी एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं, समय पर निपटा लें अपने काम

NewsFollowUp Team

गांधी जयन्ती के अवसर पर खादी वस्त्रों पर विशेष छूट

NewsFollowUp Team