News Follow Up
मध्यप्रदेश

सरकार ने कलेक्टर्स से कहा, सवा महीने में करो परिसीमन; सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण पर सुनवाई 17 को

भोपाल राज्य सरकार ने फिर से पंचायत चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी कलेक्टर से सवा महीने के अंदर परिसीमन कर रिपोर्ट देने को कहा है। यानी परिसीमन का काम 17 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी को खत्म होगा। परिसीमन 2011 की जनगणना के अनुसार किया जाएगा।इधर, सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निकायों के चुनाव में OBC आरक्षण पर रोक लगाई हुई है, जिस पर 17 जनवरी को सुनवाई होना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बगैर OBC आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं होंगे। इसलिए अगले सप्ताह सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद पंचायत चुनावों की आगे की रूपरेखा तय हो पाएगी।ऐसे होगा नया परिसीमनपंचायतों के नए परिसीमन को लेकर जारी किए गए आदेश में पंचायतों और उनके वार्डों का निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन किया जाना है। इसके तहत परिसीमन की प्रक्रिया में ऐसी पंचायतों को शामिल किया जाना है, जिनका क्षेत्र नगरीय निकाय में शामिल होने से या कोई ग्राम पंचायत या कोई गांव किसी बांध या सिंचाई परियोजना के निर्माण में डूब गया है। साथ ही पिछले परिसीमन में कोई गांव पंचायत में शामिल होने से छूट गया हो (जो नगरीय निकाय या पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र में से किसी में भी सम्मिलित नहीं है) या नए बने जिलों के लिए नई जिला पंचायत का गठन हुआ है।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री बाबूलाल गौर तथा स्व. श्री कैलाश सारंग की जयंती पर किया नमन

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री राम दरबार की प्रतिकृति भेंट

NewsFollowUp Team

आपके पास अगर वोटर आईडी नहीं है तो भी आप इन वैकल्पिक पहचान पत्रों को दिखाकर भी आप कर सकते हैं मतदान

NewsFollowUp Team