News Follow Up
मध्यप्रदेश

झाबुआ में कोरोना के 57 नए मरीज, 4 अधिकारी भी हुए संक्रमित

झाबुआ में मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि 23 स्वस्थ भी हुए हैं।लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा 20 कोरोना संक्रमित झाबुआ शहर में आए हैं । पेटलावद में 15, मेघनगर में 9, थांदला में 7 ,कल्याणपुरा में 5 और पिटोल में 1 कोरोना पॉजिटिव मिले।जिले में अब एक्टिव केस 279 हैं, जिनमें से 277 होम आइसोलेशन में हैं। 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं ।कलेक्ट्रेट में भी कुछ अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। झाबुआ एसडीएम एल एन गर्ग, जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी ओपी बनोड़, समेत कुछ कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रशासकीय दृष्टि से कोरोना संक्रमित अधिकारियों के स्वस्थ होने तक दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपा है । झाबुआ एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार मेघनगर एसडीएम अंकिता प्रजापित, एसी ट्राइबल का अतिरिक्त प्रभार एनएस भिड़े और जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ज्ञानेन्द्र ओझा को सौंपा गया है ।

Related posts

छतरपुर में घरेलू कलह से परेशान 33 साल की महिला ने पहले 4 साल के बेटे को मारा, फिर फांसी लगाकर दी जान

NewsFollowUp Team

शहर के कचरा पॉइंट्स पर दिखेंगी सुुंदर व आकर्षक कलाकृतियां

NewsFollowUp Team

अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए नहीं होगी मारामारी, जानिए रोज कितने बनेंगे डोज, कौन बनाएगा

NewsFollowUp Team