News Follow Up
मध्यप्रदेश

इन्दौर में शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा ‘बायो-सीएनजी प्लांट’

इन्दौर । देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर में एशिया का सबसे बड़ा ‘बायो-सीएनजी प्लांट’ आकार ले चकुा है। प्लांट में लगी मशीनों का परीक्षण भी लगभग पूरा हो चुका है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को उम्मीद है कि जन निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनकर तैयार हुए इस प्लांट में पूरी क्षमता से उत्पादन अगले एक माह के भीतर शुरू हो जायेगा।शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि एशिया के इस सबसे बड़े ‘बायो-सीएनजी प्लांट’ में प्रतिदिन 550 टन गीले कचरे से 18,000 कि.ग्रा. बायो-सीएनजी और लगभग 150 टन कम्पोस्ट खाद बनाई जा सकेगी। उन्होने बताया कि यहां बनने वाली बायो-सीएनजी का इस्तेमाल प्रशासकीय नियंत्रण वाली ‘एआईसीटीएसएल कम्पनी’ के माध्यम से शहर में चलाई जा रही सिटी बसों में किया जाएगा। नगर निगम इन्दौर के देवगुराड़‍िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर 15 एकड़ में ‘बायो-सीएनजी प्लांट’ एक निजी कम्पनी के 150 करोड़ के पूंजी निवेश के साथ स्थापित किया गया है। इस प्लांट की स्थापना के लिए नगर निगम को कोई राश‍ि व्यय नहीं करना पड़ी है, बल्कि इस प्लांट में शहर से प्रतिदिन निकलने वाला लगभग 550 टन ‘गीला कचरा’ उपलब्ध कराने के बदले निजी कम्पनी की ओर से निगम को हर साल 2.5 करोड़ रू. का प्रीमियम दिया जायेगा।

नगर निगम और निजी कम्पनी के बीच हुए करार के हवाले से निगम अध‍िकारियों ने बताया गया कि ‘बायो-सीएनजी प्लांट’ का संचालन करने वाली निजी कम्पनी इस प्लांट के पूरी क्षमता से प्रारंभ होने पर प्रतिदिन अधि‍कतम 18 हजार कि.ग्रा. बायो सीनएजी का उत्पादन कर सकेगी और नगर निगम आवश्यकता के अनुसार इस गैस को बाजार मूल्य से 5 रू. प्रति किलो कम में इसी कम्पनी से खरीदेगा, जिसका उपयोग लोक परिवाहन के ‘सीएनजी वाहनों’ में करेगा। गैस फ‍िलिंग स्टेशन के माध्यम से कम्पनी यहां बनने वाली गैस को निजी सीएनजी वाहनों को भी बाजार मूल्य पर उपलब्ध करा सकेगी।

Related posts

गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भेजा रतलाम, उपचुनाव में हार का खामियाजा तरुण राठी का उठाना पड़ा

NewsFollowUp Team

अचानक बढ़ी फूलों की मांग इंदौर में विधानसभा चुनाव के कारण दोगुनी हो गई आवक और भाव

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्यों के स्थापना दिवस पर दी बधाई

NewsFollowUp Team