News Follow Up
मध्यप्रदेश

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती बड़ी खुशखबरी, पदों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 की गई

MP Police Constable Recruitment Exam 2021-2022: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिवराज सरकार ने वर्तमान में चल रही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पदों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 करने का फैसला लिया है। इस फैसले की जानकारी एमपी सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा, ‘ मध्य प्रदेश में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है। सभी भर्तियां एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) के माध्‍यम से की जाएंगी।’ आपको बता दें कि एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 8 जनवरी से रोजाना दो-दो शिफ्टों में राज्य के 13 शहरों में जारी है। यह 17 फरवरी तक चलेगी। सरकार की ओर से बताया गया है कि कुल 12,72,305 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। इसके अलावा गृह मंत्री ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर 215 बंदियों को रिहा करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। जिनमें 210 पुरुष और 5 महिला बंदी शामिल हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में सड़कों पर निकलकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की

NewsFollowUp Team

MP में देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

NewsFollowUp Team

मासूमों की मौत के बाद जागी m.p सरकार

NewsFollowUp Team