News Follow Up
देश

चंपावत में बड़ा हादसा: 14 लोगों की मौत…शादी समारोह से लौट रहे थे…खाई में गिरी वाहन…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. हादसा सुबह 3-4 बजे का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, उस वक्त ये लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. तब ही इनका वाहन खाई में गिर गया. फिलहाल SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.

उत्तराखंड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है

Related posts

पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

NewsFollowUp Team

निर्यातकों के लिए शुरू होगी चौबीस घंटे की हेल्पलाइन सेवा, निर्यात बढ़ाने को नए उत्पादों पर ध्यान

NewsFollowUp Team