News Follow Up
क्राइम

चिटफण्ड कंपनी के दो प्रकरणों में बिलासपुर पुलिस ने 7 आरोपी को किया गिरफ्तार..पश्चिम बंगाल में चला बिलासपुर पुलिस का आरोपी गिरफ्तारी ऑपरेशन राहत

चिटफण्ड कंपनी के दो प्रकरणों में बिलासपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से 6 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने व 1 आरोपी को प्रोडक्शन वारण्ट में कुल 7 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलतापश्चिम बंगाल में चला बिलासपुर पुलिस का आरोपी गिरफ्तारी ऑपरेशन राहतबिलासपुर पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तारी आॅपरेशन राहत के तहत् कई दिनो तक कैम्प लगाकर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, बारासात, दमदम, 24 परगना से आरोपीयो को किया गिरफ्तारमाई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी व आरोपी के विरूद्ध जिले में 01 आपराध दर्ज है ।जिसमे कंपनी द्वारा 15,80,250 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी व आरोपी के विरूद्ध जिले में 01 अपराध दर्ज है।साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगभग 10 अपराध दर्ज है जिसमे कई करोड़ की ठगी की गई है ।चिटफंड के मामले में बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।थाना मस्तुरी,माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी, अपराध क्रमांक 279/17 धारा 420,120,(बी) 34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत्थाना तोरवा,रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी, अपराध क्रमांक 257 /15 धारा 420,34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत्जी.एन.गोल्ड कंपनी थाना मस्तुरी अपराध क्रमांक 124/17 धारा 420,120,(बी) 34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत् अलग अलग आरोपियों की गिरफ्तारी की गई

पश्चिम बंगाल में चला बिलासपुर पुलिस का आरोपी गिरफ्तारी ऑपरेशन राहतबिलासपुर पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तारी आॅपरेशन राहत के तहत् कई दिनो तक कैम्प लगाकर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, बारासात, दमदम, 24 परगना से आरोपीयो को किया गिरफ्तारमाई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी व आरोपी के विरूद्ध जिले में 01 आपराध दर्ज है ।जिसमे कंपनी द्वारा 15,80,250 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी व आरोपी के विरूद्ध जिले में 01 अपराध दर्ज है।साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगभग 10 अपराध दर्ज है जिसमे कई करोड़ की ठगी की गई है ।चिटफंड के मामले में बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।थाना मस्तुरी,माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी, अपराध क्रमांक 279/17 धारा 420,120,(बी) 34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत्थाना तोरवा,रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी, अपराध क्रमांक 257 /15 धारा 420,34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत्जी.एन.गोल्ड कंपनी थाना मस्तुरी अपराध क्रमांक 124/17 धारा 420,120,(बी) 34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत् अलग अलग आरोपियों की गिरफ्तारी की गई

Related posts

नौसेना ने अरब सागर में बरामद की 3000 करोड़ रुपये की ड्रग्स

NewsFollowUp Team

कारोबारी के बेटे का अपहरण।

News FollowUP Team

मत्स्य पालक धोखाधड़ी व ठगी से सावधान रहें

NewsFollowUp Team