News Follow Up
क्राइम

रैगिंग के दोषी आरोपियों को छोड़ा नहीं जाए : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ पाटीदार परिवार ने भेंट की। परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि उनके परिवार के श्री चेतन पाटीदार ने इंदौर में सीनियर छात्रों की प्रताड़ना से परेशान होकर 29 मार्च को आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार जरूर हुए लेकिन वह अभी जमानत पर हैं और एक आरोपी पुलिस की पहुँच से बाहर है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस प्रकरण की जाँच के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार को न्याय दिलवाया जाएगा। रैगिंग जैसी कुप्रथा को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन, विद्यार्थी, अभिभावक और प्रशासन सभी का संयुक्त दायित्व है। यह आवश्यक है कि ऐसी घटनाएँ फिर न हों, इसके लिए सभी सजग और सतर्क भी रहें।

Related posts

घरघोड़ा और पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर कार्यवाही, घरघोड़ा के भोठोमुड़ा तालाब के पास जुआ खेल रहे छ: जुआरियों से ₹10,200 नगदी की जब्ती

NewsFollowUp Team

आधी रात घर के बाहर आकर की फायरिंग

NewsFollowUp Team

बिलासपुर: अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूसों सहित सौदागर गिरफ्तार… 1 देसी मेड पिस्टल एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद…हथियार बिक्री के लिए तलाश रहा था ग्राहक

NewsFollowUp Team