News Follow Up
Uncategorized

सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में जुटी भारी भीड़…हरियाणा और राजस्थान के भी पहुंचे लोग…सिंगर को याद कर इमोशनल हुए फैंस

, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे, इस बात पर यकीन करना उनके फैंस और फैमिली के लिए मुश्किल है. 29 मई को मूसेवाला की निर्मम हत्या कर दी गई. सिद्धू की याद में बुधवार को अंतिम अरदास रखी गई है. 8 जून सिद्धू के परिवार और चाहने वालों के लिए बेहद इमोशनल दिन है.

सिद्धू की अंतिम अरदास में फैंस की जुटेगी भारी भीड़

सिद्धू मूसेवाला के लिए मनसा के बहरली अनाज मंडी में अंतिम अरदास रखी गई है. अंतिम अरदास के साथ भोग का भी आयोजन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पगड़ी पहनकर सिंगर की अंतिम अरदास में पहुंचने की अपील की गई है. सिद्धू अपनी विरासत पर गर्व करते थे. इसलिए पगड़ी के साथ सिद्धू की अंतिम अरदास अटेंड करना ही सिंगर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

फैंस के लिए मुश्किल दिन

 

सिद्धू की याद में उनके लाखों फैंस के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. इसलिए पुलिस ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सिद्धू के फैंस सोशल मीडिया पर इमोशनल हो रहे हैं. वे सिंगर को न्याय मिलने की मांग कर रहे हैं. सिद्धू का फैंडम तगड़ा था. उनके चाहने वाले सिर्फ पंजाब तक ही सीमित नहीं थे. सुनने में आया है कि सिद्धू की अंतिम अरदास में हरियाणा और राजस्थान के भी लोग पहुंचे हैं

Related posts

243 नए मामलों के साथ भारत का ओमिक्रॉन का आंकड़ा 2,135 तक पहुंचा, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

NewsFollowUp Team

पीएम मोदी के निमंत्रण पर छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमल नाथ बोले- ऐसे बात कर रहे जैसे राम मंदिर भाजपा का है

NewsFollowUp Team

ब्लैक फंगस पीडित 90 मरीजों के 48 घंटे बिना इंजेक्शन के ही निकल गये

NewsFollowUp Team