News Follow Up
राजनीति

पीएम मोदी ने लिखा मप्र की जनता के नाम पत्र, मांगा समर्थन डबल इंजन सरकार के लिए;

 विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होने भाजपा के शासनकाल में हुए प्रदेश के विकास और लोककल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता से समर्थन मांगा है। इस पत्र को गुरुवार सुबह भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जारी किया।

मेरे प्यारे मध्य प्रदेश वासियों, नर्मदा की इस पावन धरा को मेरा प्रणाम। मैं जब भी मध्य प्रदेश आता हूं, मेरे प्रति इतना प्रेम और स्नेह देखकर मुझे अपार ऊर्जा मिलती है। आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा है वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को, जहां सुविधाओं का अभाव था। पिछले 20 वर्ष से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है, उससे मध्यप्रदेश देश की टाप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री चौहान एवं भाजपा सरकार की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मध्यप्रदेश में हुए लाख किमी से अधिक सड़कों के निर्माण, 16 प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास दर लाख से अधिक घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देखकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।

विकास के साथ विश्वास भी

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि ये 20 वर्ष न सिर्फ मध्यप्रदेश के विकास के रहे हैं, बल्कि ये आपके हम पर विश्वास के भी रहे हैं। आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण, महिला उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का माडल बन गया है। भाजपा सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि के लिए मध्य प्रदेश के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई हैं, जिनके चलते आज मध्य प्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है। महिला के प्रति समर्पण भाव रखते हुए हमने बहनों और लाड़ली लक्ष्मियों की उन्नति के लिए निरंतर काम किया है। आज मध्यप्रदेश के किसानों एवं युवाओं का वर्तमान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के चलते बेहतर हुआ है और उनके सामने एक उन्नत भविष्य राह देख रहा है।

पूववर्ती सरकार को कोसा

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास में अनेक कठिनाइयां आती थीं। आज पूरा देश साक्षी है कि 2014 के बाद केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के भीतर एक नई क्षमता का विस्तार हुआ और हमने मिलकर जहां मध्य प्रदेश को एक उज्जवल भविष्य दिया है, वहीं अपने गौरवशाली इतिहास को भी सहेजा है। यह आपके और डबल इंजन सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्य प्रदेश भारत के टाप 3 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।

प्रदेश से जुड़ाव का दिया हवाला

आखिर में प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी। मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले  मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। आपके सुखद भविष्य की कामना के साथ..

आपका अपना नरेन्द्र मोदी

सीएम शिवराज ने जताया आभार

प्रधानमंत्री के इस पत्र को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया है। शिवराज ने एक्स हैंडल पर लिखा – आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमने मध्यप्रदेश को देश का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य बनाया है। यह हमारे लिए हर्ष और आनंद का विषय है कि विकास और जनता के कल्याण के कार्यों में प्रदेश सरकार सतत नये इतिहास रच रही है। प्रदेश के मेरे भाइयों-बहनों, आपने सर्वदा भाजपा के कार्यों एवं कार्यशैली को सराहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं आप सबकी शुभेच्छाओं से हम प्रदेश को सफलता के नये शिखर पर पहुंचाने में सफल हुए हैं और आगे भी नवनिर्माण के सभी संकल्पों को सिद्ध करेंगे, यह विश्वास है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की हृदयस्पर्शी भावनाओं के लिए अपने और प्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

Related posts

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक पर त्रिपुरा में FIR दर्ज, पुलिस को ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का है आरोप

NewsFollowUp Team

उपचुनाव वाले क्षेत्रों में किसान चौपाल लगाएगी कांग्रेस

NewsFollowUp Team

बंगाल में TMC की बड़ी जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले प्रशांत किशोर ने छोड़ा चुनावी प्रबंधन का काम, बोले- अब कुछ और करेंगे

NewsFollowUp Team