News Follow Up
मध्यप्रदेश

आज से विश्व प्रसिद्ध जल्बलपुर के भेदाघट पर नर्मदा उत्सव मनाया जायेगा ;

 संगमरमरी वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में शुक्रवार से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव की शुरुआत होगी। चांदनी रात में नर्मदा तट के मुक्ताकाशी मंच से सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम के तराने गूंजेंगे।

शरद पूर्णिमा के अवसर पर ये आयोजन

जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से शरद पूर्णिमा के अवसर पर ये आयोजन किया जा रहा है। शाम सात बजे से आयोजित महोत्सव में मेघा पांडेय एवं उनके समूह द्वारा लोकनृत्यों की प्रस्तुत किए जाएंगे।

पार्श्व गायिका साधना सरगम द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति

शाम 7.45 बजे पार्श्व गायिका साधना सरगम द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद ईशान मिनोचा द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रमों का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को प्रख्यात सूफी गायिका ममता जोशी की मधुर आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान से स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने की भेंट

NewsFollowUp Team

खून चूस रहा मच्छर, तेजी से फैल रहा डेंगू

NewsFollowUp Team

हरदा जिले में बीजेपी ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष की खेत में सोते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या,

NewsFollowUp Team