News Follow Up
राजनीति

आज छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ जनसभा को आज संबोधित करेंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा में रहेंगे। इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यक्रम प्रभारी अरुण शर्मा तथा गुरजीत सिंह (शंटी) बेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ बुधवार छिंदवाड़ा आएंगे।

दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे

शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नेता योगी आदित्यनाथ छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर दोपहर 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे तथा हवाई पट्टी से प्रस्थान कर 3 बजे दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। श्री बेदी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ सभी वर्गों का ध्यान रखे हैं।सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में सुशासन की स्थापना कर दिए।व

बेदी ने कहा कि योगी एक जनप्रिय नेता है और ऐसे जनप्रिय नेता छिंदवाड़ा आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में उनकी अपार लोकप्रियता है। नेतादय ने सभी से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या दशहरा मैदान पहुंचकर उन्हें सुनने का लाभ प्राप्त करें।

Related posts

एक सप्ताह में घोषित हो जाएंगे उम्मीदवार, खंडवा पर सबकी निगाहें

NewsFollowUp Team

उज्जैन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री चौधरी को ज्ञापन देने पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता को पुलिस ने धारा 144 उल्लंघन का हवाला देकर किया गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

 प्रदेश में भी कर्नाटक जैसा माहौल, मतदाता भाजपा को जवाब देने के मूड में

NewsFollowUp Team