News Follow Up
देश

एक साल, 2 महीने और 9 दिन बाद रिहा हुई जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्य मंत्री मेहबूबा मुफ़्ती।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ये जानकारी अपने ट्विटर पर दी की मेहबूबा मुफ़्ती को रिहा किया जा रहा है। मेहबूबा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्य मंत्री हैं।

पिछले साल 5 अगस्त को अन्नुछेद 370 हटने पर मेहबूबा को हिरासत में लिया गया था।
मेहबूबा ने रिहाई के बाद ट्विटर पर वीडियो सन्देश जारी कर बताया की पिछले साल उन्हें हिरासत में लिया गया और इस दौरान अन्नुछेद 370 हटाए जाने का फैसला उनके दिल पर वार करता रहा। हम बेइज़्ज़ती को कतई भूल नहीं सकते और हमे याद रखना होगा की दिल्ली दरबार ने जो हक़ गैर कानूनी तरीके से छीना है उसे वापस लेना होगा। आगे उन्होंने बोला की ये रास्ता कठिन नहीं होगा मगर हम सबका हौसला ये रास्ता आसान करने में मदद कर सकता है।


बता दें की मेहबूबा के साथ ही उमर अब्दुल्लाह और फ़ारूक़ अब्दुल्लाह भी हिरासत में थे मगर उन्हें पहले ही रिहा किया जा चूका था। उमर 25 मार्च को रिहा हुए थे वहीं फ़ारूक़ 15 मार्च को रिहा हुए थे।

Related posts

अरब सागर में 26 शव बरामद 49 लोगों की तलाश अब भी जारी

NewsFollowUp Team

बेंगलुरु में मेड-इन-इंडिया तेजस विमान को नरेन्द्र मोदी जी ने को- पायलट की भूमिका को निभाते हुए उड़ाया

NewsFollowUp Team

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी मामले में प्रो शहरयार अली को जेल

NewsFollowUp Team