News Follow Up
मध्यप्रदेश

गाइडलाइन जारी : होली की गेर पर प्रतिबंध, MP के 11 जिलों में अलर्ट, शादियों में रहेंगे सीमित मेहमान

इंदौर/ मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। पिछले साल की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा मामले प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में सामने आ रहे हैं। प्रदेश में रोजाना सामने आ रहे कुल संक्रमितों में से 27 फीसदी केस अकेले इंदौर में ही सामने आ रहे हैं। इसके बाद भोपाल में 25 फीसदी केस सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के इन मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के 11 जिलों में होली पर गेर और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, सीएम ने कहा कि, त्योहार पर मामूली संख्या में लोगों के इकट्‌ठे होने की बात कही है। शादी और अंतिम संस्कार जैसे मौकों पर आने वालों की संख्या सीमित रहेगी।इन जिलों में प्रभावी होगा आदेशफिलहाल, सरकार द्वारा ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि, आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कितनी होगी। इन जिलों में जनसुनवाई भी स्थगित की जा सकती है, जो कलेक्टर के विवेक पर निर्भर होगी। रोजाना 20 से अधिक मरीज वाले जिलों में इंदौर, भोपाल के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, उज्जैन, सागर, बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा और खंडवा शामिल है। यहां प्रतिबंध लागू किये जाएंगे। इधर, अशोकनगर में आयोजित होने वाले करीला माता मेले को भी रद्द किया जा चुका है। जिन जिलों में केस 20 से कम हैं, वहां पाबंदियों को लेकर जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लेने के निर्देश दिये गए हैं।सीएम ने समीक्षा बैठक में दिये ये निर्देशकोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि, रतलाम में राजस्थान और गुजरात सीमा पर चैकिंग प्वाइंट बना दिये गए हैं। अशोकनगर में हर साल होने वाला होली मेला इस साल स्थगित कर दिया गया है। इसी तरह निवाड़ी जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सीएम ने यहां के चैकिंग प्वाइंट्स पर गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिये हैं।महाराष्ट्र से लगे जिलों में बरतनी होगी विशेष सतर्कता- सीएमअगर संक्रमण की सबसे अधिक रफ्तार की बात करें, तो देश का सबसे बड़ा हॉटस्पाट राज्य महाराष्ट् बना हुआ है। ऐसे में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता बरतनी होगी

Related posts

भोपाल नगर में सुचारू पेयजल प्रदाय सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

छतरपुर में मिठाई के कारखाने में भट्टी के पास रखे सिलेंडर का पाइप खुलने से भड़की आग, 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान

NewsFollowUp Team

दोस्त ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए लिए; फिर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर फरार,

NewsFollowUp Team