News Follow Up
मध्यप्रदेश

उद्योग मंत्री दत्तीगांव के प्रयास से सात प्रमुख सड़के हुई स्वीकृत।

गांव से गांव जुड़ेंगे मुख्यधारा में, ग्रामीणों को मिलेगा लाभबदनावर। प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के प्रयास से बदनावर विधानसभा क्षेत्र को नवीन सड़कों की स्वीकृति मिली है। सड़क बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सात प्रमुख सड़कों की स्वीकृति की गई है। जो इंद्रावल से भावलापाड़ा, गवालरुंडी, पिपलीपाडा, बामन्यापाडा से चिराखान तक की सड़क 1190 लाख रुपए में बनेगी। इसके अलावा सातरुंडा से भुवानीखेड़ा व मुलथान सड़क मार्ग 400 लाख रुपए लागत, काछी बड़ौदा से कारोदा और वहां से सिलोदिया मार्ग निर्माण 495.15 लाख लागत, सिलोदा से गोपालखेड़ी मार्ग 211.13 लाख लागत, कराडिया से छायन तक सड़क मार्ग 365 लाख लागत, बिजूर से सगडोद मार्ग 401.95 लाख लागत तथा बेगंदा से काछीबड़ौदा सड़क मार्ग निर्माण के लिए 400 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। इन सड़कों के निर्माण से गांव से गांव मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे और ग्रामीणों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने मंत्री दत्तीगांव का आभार माना है।

Related posts

भाजपा और कांग्रेस पर ही बरसा मतदाताओं का स्नेह, अन्य पार्टियां रहीं खाली

NewsFollowUp Team

प्रदेश की करीब 370 गौ-शालाओं में हो रहा है उत्पादन

NewsFollowUp Team

तुरतुक फेस्टिवल में बिलाल खत्री की बाग प्रिंट बनी जन-आकर्षण का केन्द्र

NewsFollowUp Team