News Follow Up
व्यापार

पोस्ट ऑफिस: FD से लेकर PPF और सुकन्या समृद्धि से RD तक, स्मॉल सेविंग्स पर घट गया ब्याज

मोदी सरकार ने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स पर मिलने वाली ब्याज दरों पर बड़ा फैसला किया है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के लिए इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. सरकार ने अप्रैल से जून के लिए पोस्ट ऑफिस की FD, एनएससी, PPF, सुकन्या, RD, सीनियर सिटीजंस स्कीम और किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में 1.10 फीसदी तक कटौती की है.

बता दें कि सरकार वित्त वर्ष की हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और जरूरत लगे तो इसमें बदलाव करती है. तिमाही आधार पर ब्याज दर तय करने की परंपरा 1 अप्रैल 2016 से चल रही है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरें गवर्मेंट सिक्योरिटीज (G-Sec) की यील्ड से लिंक हैं.

टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल से 5 साल तक निवेश की सुविधा है. इसमें मिलने वाला रिटर्न घट गया है.

पहले      अब
1 साल की जमा पर  5.50%  4.40%
2 साल की जमा पर  5.50%  5.00%
3 साल की जमा पर  5.50%  5.10%
5 साल की जमा पर  6.70%  5.80%

RD

पोस्ट ऑफिस की आरडी पर पहले 5.8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता था, जिसे अब घटाकर 5.3 फीसदी कर दिया गया है. मेच्योरिटी 5 साल की है.

सीनियर सिटीजंस स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता था, जिसे अब घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया है.

मंथली इनकम स्कीम यानी MIS

पोस्ट ऑफिस की MIS पर 6.6​ फीसदी सालाना ब्याज मिलता था. अब यह कम होकर 5.7 फीसदी सालाना रह गया है.

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

NSC पर पहले सालाना 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता था. इसे अब घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया गया है.

PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश पर 7.1​ फीसदी सालाना ब्याज मिलता. यह घट गया है और अब आपको सालाना 6.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

किसान विकास पत्र (KVP)

किसान विकास पत्र पर सालाना 6.9 फीसदी ब्याज दर मिलता था, जो अब कटौती के बाद 6.2 फीसदी पह गया है. इसके साथ ही पहले 124 महीने में मेच्योर होता था, जो 138 महीने कर दिया गया है.

सुकन्या समृद्धि स्कीम

इस स्कीम पर पहले 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता था, जिसे अब घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है.

Related posts

पेटीएम, वीजा, मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड से भी कर सकेंगे RTGS,NEFT पेमेंट- जल्द मिलेगी मंजूरी

NewsFollowUp Team

एक सप्ताह में रिकॉर्ड 1073 करोड़ निकासी

NewsFollowUp Team

एसबीआई ने किसानों को आसानी से लोन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए, अडानी कैपिटल से मिलाया हाथ

NewsFollowUp Team