News Follow Up
व्यापार

एक सप्ताह में रिकॉर्ड 1073 करोड़ निकासी

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच निवेशकों का भी वर्चुअल संपत्ति से भरोसा डगमगा रहा है। निवेशकों ने 11-17 दिसंबर के बीच एक सप्ताह में क्रिप्टोकरेंसी से रिकॉर्ड 14.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,073.7 करोड़ रुपये) की निकासी की।डिजिटल एसेट मैनेजर क्वाइनशेयरर्स के मुताबिक, 17 सप्ताह में पहली बार क्रिप्टोकरेंसी से निकासी हुई है। इससे पहले जून, 2021 में 9.7 करोड़ डॉलर निकाले गए थे।बिटक्वाइन एक महीने में 23,000 डॉलर टूटा, ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि और लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण वैश्विक वित्तीय बाजारों में बढ़ रहे जोखिम के बीच बिटक्वाइन पिछले महीने 69,000 डॉलर के उच्च स्तर से गिरकर 46,000 डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया। 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में बिटक्वाइन आधारित फंड से भी 8.9 करोड़ डॉलर की निकासी हुई।

Related posts

15 दिन बाद मंहगी हो जाएंगी जमीन की रजिस्ट्रियां

NewsFollowUp Team

OnePlus 10R हुआ भारत में लॉन्च…जानिए कीमत और फीचर्स

NewsFollowUp Team

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें क्या है आज का भाव

NewsFollowUp Team