News Follow Up
मध्यप्रदेश

आइसोलेशन वार्ड से भागे चार कोरोना पॉजिटिव, एक तो समोसे बेचता मिला

शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती चार कोरोना पॉजिटिव मरीज बिना बताए रात्रि में वार्ड से निकलकर भाग गए। जिनकी जानकारी रात्रि में जब अस्पताल प्रबंधन को लगी तो आनन-फानन में उन मरीजों की तलाश की गई।लेकिन जब मरीजों का सुराग नहीं लगा तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस की सहायता ली और कोतवाली में चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ भादवि की धारा 188, 269 और 270 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे मेें आ गया है।क्योंकि वहां बड़ी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहते हैं और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर हर माह लाखों रूपए का खर्चा भी किया जाता है।जानकारी के अनुसार बीते दिनों मेडीकल कॉलेज से प्राप्त जांच रिपोर्टो में हेमंत दुबे, रितु शर्मा, सौरभ बाथम और परवीन बानों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिन्हें 3 अप्रैल को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था।लेकिन रात्रि के समय यह चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज बीमार होने के बाद भी आईसोलेशन वार्ड से भाग गए। जिन्हें रात्रि के समय वार्डवॉय देखने गया तो वह वहां मौजूद नहीं थे। जिसकी जानकारी वार्डवॉय ने अस्पताल प्रबंधन को दी।इसके बाद वहां हडकम्प मच गया और चारों तरफ उनकी खोजबीन शुरू हो गई। चूकि चारों मरीज कोरोना पॉजिटिव थे और वह अन्य लोगों को भी बीमार कर सकते थे। इस कारण अस्पताल प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए और बाद में उन्होंने पुलिस की शरण ली।इनका कहना है-मरीजों के आईसोलेशन वार्ड से लापता होने की हमने पुलिस ेंमें रिपोर्ट कर दी है और अब पुलिस इस मामले को देख रही है। हमें उन मरीजों की लोकेशन के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं है।डॉ. केबी वर्मा, प्रभारी आईसोलेशन वार्ड, जिला अस्पताल शिवपुरीकोरोना पॉजिटिव मरीज दुकान पर समोसे कचोडी बनाते मिलापुरानी शिवपुरी में सुभाषपार्क पर स्थित चंदू हलवाई की दुकान पर कोरोना पॉजिटिव मरीज काशीराम उर्फ सुनहरी परिहार समोसे कचोडी बनाते हुए मिला। जिसे पुलिस ने पकड़कर आईसोलेशन में भेजा है और उस पर व दुकान मालिक ललित शर्मा पर भादवि की धारा 188, 269 और 270 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

Related posts

5 घंटे शहर में रहेंगे मुख्यमंत्री, काेरोना की समीक्षा भी करेंगे, पर कोरोना के कारण मीडिया से रहेगी दूरी

NewsFollowUp Team

स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में हो सकता है कोई बड़ा निर्णय, मंत्री तुलसी सिलावट बोले- डॉक्टर के सम्मान की जिम्मेदारी मेरी..

NewsFollowUp Team

खंडवा में बोले कमल नाथ-चुनाव में मेरा अथवा कांग्रेस का नहीं, सच्‍चाई का साथ देना

NewsFollowUp Team