News Follow Up
मौसम

Weather Alert April 8 : गुरुवार को इन राज्‍यों में आंधी-बारिश के आसार, हो सकती है बर्फबारी।

मौसम विभाग ने बुधवार के दिन देश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश की हो सकती है। दिल्ली में आसमान में बादल रहने की संभावना है, पर मौसम साफ रहेगा। बुधवार को काफी तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चलेंगी। बुधवार को कोलकाता में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन 9 और 10 अप्रैल को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 11 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और तापमान भी ज्यादा होगा।बिहार में सामान्य रहेगा मौसम बिहार के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले कुछ दिन तक आसमान साफ रहेगा। तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आसमान साफ रहेगा और तापमान भी स्थिर रहेगा। लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों में भी मौसम सामान्य रहेगा लेकिन यहां गर्मी का असर ज्यादा रहेगा। तराई वाले इलाकों में बुधवार को बारिश हो सकती है।

Related posts

 पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी, दिल्ली-यूपी में ठंड का टार्चर,

NewsFollowUp Team

भोपाल जिले में मंगलवार प्रात: 8:30 बजे की स्थिति में 12.87 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि बैरागढ़ में 19.50 मि.मी, बैरसिया में 18.30 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 0.80 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है

NewsFollowUp Team

विदिशा में भारी बारिश से घरों में भरा पानी, खेल का मैदान बना तालाब; सड़कों पर खड़ी गाड़ियां आधी डूबीं,

NewsFollowUp Team