News Follow Up
मध्यप्रदेश

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर केनरा बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के विरूद्ध सख्त कार्यवाही

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में राजधानी के दो बैंकों को कोरोना गाईड लाईन का पालन न कराना महंगा पडा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर केनरा बैंक की बैरसिया रोड शाखा को सात दिन के लिए एवं बैंक ऑफ इंडिया की हमीदिया रोड शाखा को तीन दिन के लिए सील करने एवं बैंक ऑफ इंडिया से 20 हजार रुपये का स्पॉट फाईन वसूलने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा डी.आई.जी. इरशाद वली के साथ निरीक्षण के दौरान दोनों बैंको द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्र. 04 के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा की गई। जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा डी.आई.जी इरशाद वली के साथ नगर निरीक्षण के दौरान बैरसिया रोड स्थित केनरा बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किया जाना पाया गया, जिस पर कलेक्टर श्री लवानिया ने निगम के अमले को उक्त बैंकों के विरूद्ध सील करने व स्पॉट फाईन वसूलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्र. 04 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने बैरसिया रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा को 07 दिन के लिए सील किया गया जबकि यहीं स्थित बैंक ऑफ इंडिया की हमीदिया रोड शाखा को 03 दिवस के लिए सील करते हुए 20 हजार रुपये स्पॉट फाईन वसूलने की कार्यवाही भी की। जिला कलेक्टर के निर्देश पर उक्त कार्यवाही जोन क्र. 04 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मो.शाहब खान एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा की गई।

Related posts

घर में देर रात बॉथरूम जाने के लिए उठी और लौटते समय कूलर के पास गिरी

NewsFollowUp Team

राजधानी में तीन ‎दिन से जारी है रुक-रुककर बा‎रिश का दौर

NewsFollowUp Team

गृह विभाग मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी, 6 जिलों में लॉकडाउन घोषित|

NewsFollowUp Team