News Follow Up
मध्यप्रदेश

करोंद से लालघाटी के नये छोटे मार्ग के लिये प्रयासरत मंत्री सारंग

भोपाल : करोंद से लालघाटी के रास्ते में आ रही रुकावट को लेकर चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने मेजर जनरल श्री के.के. त्रिपाठी और स्टेशन कमांडर श्री आशुतोष शुक्ला से चर्चा की, जिसमें दोनों अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से सहमति व्यक्त की है। इस सड़क के निर्माण से करोंद क्षेत्र के लोगों को लालघाटी आने के लिए 15 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे।मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि करोंद क्षेत्र के निवासियों को लालघाटी तक आने के लिए 15 किलोमीटर का रास्ता तय करके आना-जाना पड़ता है। उक्त समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संजीव नगर से लालघाटी शिव मंदिर तक की सड़क को स्वीकृत कराया था। इसका निर्माण कार्य भोपाल नगर निगम द्वारा किया जा रहा था। श्री सारंग ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कराने के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे। उक्त सड़क क़े निर्माण से करोंद क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी और उनको 15 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।ज्ञात हो कि इसी सड़क के निर्माण को लेकर मंत्री श्री सारंग ने जनवरी में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उक्त रास्ते पर आ रही रूकावट को दूर करने का आग्रह किया था। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने मंत्री श्री सारंग को इसके लिये आश्वासन दिया था।

Related posts

कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर नगर निगम की सख्त कार्यवाही

NewsFollowUp Team

उत्तर भारत का देशी गौ-भैंस संरक्षण का राष्ट्रीय ब्रीडिंग सेंटर कीरतपुर में तैयार

NewsFollowUp Team

मनरेगा की मजबूती के लिए 2 नए एप लांच-अब और पारदर्शिता आएगी

NewsFollowUp Team