News Follow Up
फॉलोअपमध्यप्रदेश

कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर नगर निगम की सख्त कार्यवाही

भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन न करते हुए  मास्क ना लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्रों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मास्क ना पहनने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए 75 व्यक्तियों पर 08 हजार रूपये का स्पॉट फाईन कर राशि वसूल की जबकि सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर 20 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 05 हजार 450 रूपये का फाईन किया गया। निगम अमले ने नागरिकों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश दी और सोशल डिस्टेसिंग का हर हाल में पालन करने की भी समझाइश दी।   मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा मास्क न पहनने के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के आदेश के परिपालन में निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के आदेश पर निगम के सभी जोनों के अंतर्गत मास्क ना लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने गुरूवार को 75 व्यक्तियों पर 08 हजार रूपये का फाईन किया गया और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश भी दी गई। जोन क्रमांक 01 में कचरा पृथक्कीकरण के 03 प्रकरण में 750 रूपये तथा सीएंडडी वेस्ट के 01 प्रकरण में 02 हजार रूपये, जोन क्रमांक 04 सोशल डिस्टेसिंग के 03 प्रकरण में 300 रूपये, जोन क्रमांक 09 सोशल डिस्टेसिंग के 05 प्रकरण में 01 हजार 500 रूपये, जोन क्रमांक 11 में सोशल डिस्टेसिंग के 02 प्रकरण में 200 रूपये, जोन क्रमांक 14 में सार्वजनिक स्थल पर थूकने के 02 प्रकरण में 300 रूपये, जोन क्रमांक 15 में सोशल डिस्टेसिंग 01 प्रकरण में 100 रूपये तथा कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 03 दुकानदारों पर 300 रूपये का जुर्माना किया गया। 
निगम के जोन क्रमांक 08 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये, जोन क्रमांक 09 में 18 प्रकरणों में 02 हजार 300 रूपये, जोन क्रमांक 10 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 11 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 23 प्रकरणों में 02 हजार 300 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 06 प्रकरणों में 600 रूपये तथा जोन क्रमांक 19 में 12 प्रकरणों में 01 हजार 200 रूपये का फाईन वसूल किया। 

Related posts

चार राशन दुकान संचालकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

NewsFollowUp Team

MP में कड़ाके की ठंड, और गिर सकता है दिन-रात का पारा

NewsFollowUp Team

 कंगाल इंदौर नगर निगम के गले की हड्डी बना ग्रीन बांड

NewsFollowUp Team