News Follow Up
मध्यप्रदेशरोजगार

मनरेगा की मजबूती के लिए 2 नए एप लांच-अब और पारदर्शिता आएगी

क्रियान्वयन के लिये नये एरिया आफिसर और मोनिटरिंग नाम के 2 नए एप लांच किए गए है।भोपाल जिले में इनका उपयोग प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से अधिकारियों द्वारा किये गए निरीक्षण और मजदूर द्वारा की गई मजदूरी की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।“एरिया ऑफिसर एप” “एरिया ऑफिसर एप”के माध्यम से राज्य-स्तरीय, जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा अन्य अधिकारियों द्वारा जाँचध्भ्रमण के समय मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता तथा उपयोगिता पर टीप, कार्य-स्थल से जियो टैग फोटो सहित अपलोड की जा सकेगी। अधिकारियों द्वारा किये गये दौरा तथा जाँच रिपोर्ट नस्तियों पर न होकर मोबाइल पर रहेगी, जिसे पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता पूर्ण तरीके से ऑनलाइन देखा जा सकेगा। आगामी एक सप्ताह में जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला, पंचायत को अपने जिले के कम से कम एक कार्य-स्थल की जाँच रिपोर्ट एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड करने के निर्देश राज्य स्तर से जारी किये गये हैं।

Related posts

हॉस्पिटल ऑक्सीजन की कमी की सूचना 6 घंटे पहले दें – सीएम

NewsFollowUp Team

प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी : मुख्यमंत्री चौहान

NewsFollowUp Team

शिवराज की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से मुलाकात; आज आएगी वैक्सीन, 25-26 अगस्त को 35 लाख डोज लगाने का लक्ष्य

NewsFollowUp Team