News Follow Up
खेल

मिशन ऑक्सीजन को 1 करोड़ रुपए डोनेट किया, IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने दो NGO को दिए 1.5 करोड़ रुपए

मुंबई कोरोना से जूझ रहे देशवासियों की मदद के लिए अब भारतीय क्रिकेटर और IPL टीमों का सामने आना शुरू हो गया है। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने संकट के इस दौर में मिशन ऑक्सीजन नाम की संस्था को 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। यह संस्था अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मुहैया कराती है। दूसरी ओर IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली-एनसीआर के दो एनजीओ को 1.5 करोड़ रुपए डोनेट करने का फैसला किया है।मिशन ऑक्सीजन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारीमिशन ऑक्सीजन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसे सचिन तेंदुलकर से 1 करोड़ रुपए का डोनेशन मिला है। यह संस्था 250 से ज्यादा युवा उद्यमियों से मिलकर बनी है। यह विदेश से ऑक्सीजन कंसनट्रेटर आयात कर अस्पतालों को मुहैया करा रही है। सचिन ने भी इस संस्था के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली एनसीआर के एनजीओ हेमकुंत फाउंडेशन और उदय फाउंडेशन को 1.5 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है। ये संस्थाएं ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर कोरोना के इलाज में काम आने वाले अन्य मेडिकल उपकरण मुहैया कराने के काम में जुटी हैं।

Related posts

Smriti Mandhana की शानदार पारी बेकार गई, भारत ने गंवाई टी20 सीरीज

NewsFollowUp Team

ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, रविंद्र जडेजा बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

NewsFollowUp Team

प्लेटलेट्स में सुधार नहीं हो रहा, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना मुश्किल शुभमन गिल को डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

NewsFollowUp Team