News Follow Up
देश

वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

नोएडा देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन जहां लाखों लोग इसकी चपेट में आकर संक्रमित हो रहे हैं, वहीं हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का भी शुक्रवार को निधन हो गया, वह कोरोना संक्रमित थे। अक्सर समाचार चैनलों की डिबेट में दिखने वाले शेष नारायण सिंह का ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीते दिन ही उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार सुबह शेष नारायण सिंह का निधन हो गया। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले थे।

शेष नारायण सिंह के निधन के बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं, अधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों और ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!” 

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

NewsFollowUp Team

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे रक्षामंत्री, हेलिकॉप्टर क्रैश पर देंगे जानकारी

NewsFollowUp Team

महाबलेश्‍वर स्थित गुफाओं में निपाह वायरस की पुष्टि, महाबलेश्‍वर-पंचगनी के पर्यटन स्‍थलों को बंद किया गया

NewsFollowUp Team