News Follow Up
खेल

टीम इंडिया टी20 में दूसरे, एकदिवसीय में तीसरे नंबर पर

टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईपीएल) की ताजा टी20 रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर बनी हुई है हालांकि एकदिवसीय में भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ा है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गयी है। टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 277 अंक लेकर नंबर एक पर है जबकि भारतीय टीम 272 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। पिछले कुछ समय के दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर ही। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को टी20 में वार्षिक अपडेट में लाभ हुआ है और टीम छलांग लगाकर पांचवें से तीसरे स्थान पर आ गयी है। टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को पराजित किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम खराब प्रदर्शन के कारण तीसरे से पांचवें स्थान पर फिसल गयी है। श्रीलंका और बांग्लादेश एक स्थान के लाभ से आठवें और नौवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम दो स्थान के खिसककर 10वें पायदान पर आ गयी है। आईसीसी के अनुसार इस अपडेट में साल 2017-18 के परिणामों को हटा दिया गया है और साल 2019-20 में खेले गए मैचों को भी महत्व नहीं दिया गया है। एकदिवसीय टीम रैंकिंग के वार्षिक अपडेट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर फिसल गयी है। न्यूजीलैंड के कुल 121 अंक हैं ओर वह नंबर एक पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 118 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। भारत और इंग्लैंड दोनों के 115 हैं पर दशमलव अंकों में बेहतर स्थिति के कारण भारतीय टीम को तीसरा स्थान मिला है।ऑस्ट्रेलिया को दो स्थान का फायदा नए अपडेट में मई 2020 के बाद खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत रखा गया है, जबकि पिछले दो साल के मैचों के अंकों को 50 प्रतिशत किया गया है। ऑस्ट्रेलिया दो स्थान के लाभ से दूसरे स्थान पर पहुंचा, जबकि भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ। वहीं वेस्टइंडीज श्रीलंका को पीछे छोड़कर नौवें स्थान पर पहुंच गया है।

Related posts

खेल रत्न के लिए भेजा जाएगा मिताली राज और अश्विन का नाम, BCCI ने किया एलान

NewsFollowUp Team

दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई के लिए की खास तैयारी, कोच ने नई तरह से शुरुआत करने का दावा किया

NewsFollowUp Team

 विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ  गेंदबाजी  करना विराट पड़ी ,जानिए कारण

NewsFollowUp Team