News Follow Up
क्राइमदेश

गंगा में तैरती लाशें, 45 दिन में 28 मौतें, कहीं सब बीमार… गांवों में यह क्या हो रहा!

नई दिल्ली| कोरोना की दूसरी लहर में शहरों के बाद अब गांवों में भी स्थिति काफी खराब हो रही है। यूपी से लेकर बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में ग्रामीण इलाकों में कोरोना से संक्रमण की खबरें लगातार आ रही हैं। हालांकि गांवों में ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जो कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। रविवार को बिहार मे बक्सर के चौसा के महदेवा घाट पर दर्जनों शव नदी में पानी के ऊपर उतराते हुए दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये शव संदिग्ध रूप से कोरोना संक्रमित लोगों के हैं जिन्हें नदी में बहा दिया गया है। हालांकि, जिला प्रशासन ने इससे इनकार किया।​यूपी के बुलंदशहर में 45 दिन में 28 लोगों की मौतयूपी के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण में हो रही मौतों की बढ़ती संख्या की वजह से गांव में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। जिले में पिछले 45 दिन में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना से अब तक 148 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य के हमीरपुर जिले में यमुना नदी में शव नजर आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। यह संदेह भी जताया गया कि यह कोविड-19 से जान गंवाने वालों की लाशें हैं। हमीरपुर के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, ” लोगों से बातचीत तथा शव को देखने से प्रथम दृष्टया ये कोरोना वायरस से हुई मृत्यु से संबंधित नहीं पाए गए।​सोनभद्र, जौनपुर, भदोही हर घर में रोगीकोरोना की दूसरी लहर के बीच ग्रामीण इलाकों में संक्रमण रोकने की चुनौती है। गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र आदि जिलों में कोई गांव और घर ऐसा नहीं हैं जहां बुखार, खांसी सहित अन्‍य लक्षण वालों की खासी संख्‍या न हो। बावजूद इसके न तो जांच हो रही है और न ही मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध है। लोग भी सतर्क नहीं हैं। गांवों में कोरोना का माखौल उड़ाया जा रहा है। ऐसे में हर गांव से हर रोज लाशें उठ रही हैं।​गाजीपुर के एक गांव में ही 16 मौतगाजीपुर जिले के सौरम ग्राम पंचायत को ही लें तो कोरोना के लक्षण वाले 16 लोगों की मौतों ने गांव को झकझोर दिया है। घरों में चूल्‍हे नहीं जल रहे हैं। श्‍मशान घाटों पर बड़ी संख्‍या में आने वाले शवों से साफ है कि महामारी ने मौत का ग्राफ बढ़ा दिया है। अपनों को खोने के गम के बीच अंतिम संस्‍कार के लिए जमकर वसूली से लोग परेशान हैं।​बिहार में पटना सबसे अधिक प्रभावितकोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का बिहार में पटना सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 22 लोगों के मरने की खबर है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, गया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अररिया, जहानाबाद, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी में भी कोरोना संक्रमण से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 75 और व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से 3357 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में इस महामारी के 10174 नए मामले सामने आए।

Related posts

बिग बॉस फेम और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत

NewsFollowUp Team

विशेषज्ञों ने बताए कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के उपाय, थर्ड वेव को लेकर सरकार ने दी है चेतावनी..अगले 100 से 125 दिन भारत के लिए खास

NewsFollowUp Team

 छत्‍तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 27 नए मामले, रायगढ़ में सबसे ज्‍यादा केस

NewsFollowUp Team