News Follow Up
खेलविदेश

चैम्पियंस लीग फुटबॉल फाइनल इंग्लैंड में होने की संभावनाएं

लंदन । कोरोना महामारी के कारण अब चैम्पियंस लीग फुटबॉल फाइनल का स्थान बदला जा सकता है। संक्रमण बढ़ने के साथ ही यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए अब यह मुकाबला तुर्की की जगह इंग्लैंड में हो सकता है। मेजबान तुर्की भी इंग्लैंड की अधिक संक्रमण वाले देशों की खतरनाक सूची ‘रेड लिस्ट’ में शामिल देशों में आ गया है। इन देशों के साथ उड़ानों पर रोक लगी है। अब तुर्की भी उस सूची में शामिल हो गया है जहां कोरोना महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंध लागू होंगे। चेलसी और मैनचेस्टर सिटी को 29 मई को इस्तांबुल में खेलना था पर अब यह मुकाबला यहां संभव नहीं है। वहीं यूएफा उम्मीद थी कि यूरोपीय फुटबॉल सत्र के इस सबसे बड़े मैच को देखने के लिए तकरीबन दस हजार दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल जायेगी। वहीं दूसरी और ब्रिटेन सरकार ने नये यात्रा प्रतिबंध लागू करने के साथ ही लोगों से कहा है कि वे तुर्की की यात्रा न करें है। साथ ही यह भी कहा कि उसकी चैम्पियंस लीग का आयोजन करने वाली युएफा से इन मैचों को इंग्लैंड में आयोजित करने की बात हो रही है। गौरतलब है कि यात्रा प्रतिबंधों के कारण कई खेल मुकाबले या तो स्थगित हो गये हैं या उनका आयोजन नहीं हो रहा।

Related posts

RCB के खिलाफ अय्यर की आक्रामक पारी के मुरीद हुए मॉर्गन, आकाश चोपड़ा ने बताया ‘स्पेशल’ प्लेयर

NewsFollowUp Team

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू बाद विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, ये रिकार्ड भी उनके नाम

NewsFollowUp Team

अवनी लेखरा ने फिर से किया कमाल, टोक्यो पैरालंपिक में भारत का 12वां मेडल

NewsFollowUp Team