News Follow Up
खेल

RCB के खिलाफ अय्यर की आक्रामक पारी के मुरीद हुए मॉर्गन, आकाश चोपड़ा ने बताया ‘स्पेशल’ प्लेयर

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कल खेले गए आईपीएल के दूसरे फेज के अपने पहले मैच में आरसीबी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. आरसीबी से मिले 93 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने एक विकेट खोकर ही पा लिया. टीम के लिए डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 41 रनों की धुआंधार पारी खेलकर इस जीत में अहम भूमिका अदा की. उन्होंने अपने जोड़ीदार शुभमन गिल (48 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ें. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन समेत कई पूर्व खिलाड़ी अय्यर की इस पारी के बाद उनके मुरीद हो गए हैं. मैच के बाद मॉर्गन ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वेंकी ने जिस तरह की पारी खेली, वह बेजोड़ थी. निश्चित तौर पर हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमारी टीम में बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.” उन्होंने कहा, “ब्रैंडन मैकुलम की तरह खेलना, मतलब आक्रामक होकर खेलना और हम ऐसा ही खेलना चाहते हैं. भले ही उन्होंने बहुत आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन साथ साथ वो अपनी पूरी पारी के दौरान नियंत्रण में भी दिखें. शुभमन के साथ उसकी पहली विकेट की साझेदारी देखने में मजा आया.”

Related posts

इंडिया कैंप में मध्य प्रदेश के 3 शूटिंग खिलाडी चयनित, खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं।

News FollowUP Team

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बोले- एक मैच में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम तय करने पर सहमत नहीं

NewsFollowUp Team

ICC WTC की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची भारतीय टीम, दूसरे नंबर पर है ये देश

NewsFollowUp Team