News Follow Up
मध्यप्रदेश

अगर भोपाल के बाज़ार खोलने जा रहे हैं तो इंदौर के क्यों नहीं

इंदौर. अगर भोपाल के बाज़ार खोलने जा रहे हैं तो इंदौर के क्यों नहीं. इन व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला आ गए हैं. उन्होंने तो सरकार पर इंदौर के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मांग उठायी है कि इंदौर के सभी बाजारों को अब एक साथ अनलॉक कर दिया जाना चाहिए. राज्य सरकार को इंदौर के साथ सौतेला व्यवहार करना अब बंद किया जाना चाहिए. शुक्ला ने कहा सरकार ने भोपाल को 10 जून से पूरा अनलॉक करने का फैसला लिया है. इस बारे में वहां पर आदेश भी जारी हो गए हैं जबकि इंदौर अब मैं अभी भी आधे से ज्यादा कारोबारियों को कारोबार करने की छूट नहीं दी गई है. इंदौर और भोपाल का पॉजिटिविटी रेट करीब-करीब एक समान है. उसके बाद भी इन दोनों शहरों की स्थिति में सरकार का भेदभाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.

10 जून से अनलॉक की मांग
संजय शुक्ला ने कहा इंदौर जिला  क्राइसिस  मैनेजमेंट कमेटी की पिछली बैठक में भी मैंने इंदौर के सारे बाजार खोलने का प्रस्ताव रखा था. इंदौर में संक्रमण की दर कम हो गई है. ऐसे में अब इंदौर में आम जीवन लौटाने की दिशा में हमें पहल करना चाहिए. शुक्ला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कारण इंदौर में छूट नहीं दी जा रही है. प्रदेश की राजधानी भोपाल को पूरी छूट देकर वहां पर जनजीवन को सामान्य बनाया जा रहा है. शुक्ला ने कहा इंदौर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सपनों का शहर बताते हैं तो ऐसे में इस शहर को छूट पहले मिलना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि 10 जून से ही इंदौर को पूरी तरह से अनलॉक किया जाए.

Related posts

अन्नदाता कम कीमत पर धान बेचने मजबूर

NewsFollowUp Team

तीसरी लहर के नियन्त्रण को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने की डॉक्टर्स से अहम बैठक

NewsFollowUp Team

BJP में शामिल हुईं पूर्व विधायक सुलोचना रावत

NewsFollowUp Team